Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हुआ समझौता ,पूरा मामला- छात्रों ने एसडीएम निजामाबाद के यहां लिखित शिकायत करके धार्मिक भेदभाव सहित मारने पीटने का विद्यालय पर लगाया था आरोप

फरिहा, आज़मगढ़ । निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल रोवां के छात्रों ने एसडीएम निजामाबाद के यहां लिखित शिकायत करके धार्मिक भेदभाव सहित मारने पीटने का आरोप लगाया था । 24 अगस्त को कक्षा 11 में पढ़ रहे छात्रो ने सीट पर बैठने को लेकर आपस मे विवाद कर लिया था ।जिस संदर्भ में विदयालय प्रशासन ने छत्रों को अभिभावक के साथ विद्यालय आने को कहा था । छात्रों ने अभिभावक को बिना बताए सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से विद्यालय प्रशासन पर भेदभाव करने की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद से की थी जिसकी जांच तहसीलदार निज़ामाबाद को सौंपा गया था । लेकिन जैसे ही बच्चो के अभिभावको को घटना की जानकारी हुई तो वे अपने अपने बच्चो सहित शनिवार को विद्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लिये और  प्रबन्धक अब्दुलाह खान से मुलाकात किया ।इसके बाद उन्होंने बच्चो के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर उपजिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन दिया कि हमारे बच्चे बहकावे मे आकर  नादानी किये हैं इनको बहला फुसला कर ऐसा कृत्य करवाया गया है । बच्चे  इसी विद्यालय मे अध्ययन करेगे ।  ये सभी बच्चे करीब 6 साल से इसी विद्यालय के छात्र है । अभिभावको ने कहा कि बच्चो को विद्यालय मे अनुशासन का पालन करना चाहिए ।जिस विद्यालय मे अनुशासन नही होगा वहा पर पढ़ाई नही हो पाती । आगे सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबन्धक  से कहा की भविष्य में अगर बच्चे विद्यालय में कोई अनुशासन हीनता करते हैं तो अभिभावकों को अवश्य अवगत कराया जाय ताकि बच्चों को सही दिशा निर्देश दिया जा सके । छात्रों से जब पूछा गया तो सभी ने बताया कि हमको विद्यालय से कोई दिक्कत नहीं है , हम पूर्व की भांति इस विद्यालय में अध्ययन जारी रखेंगे । विद्यालय प्रबंधन , अभिभावक व छात्रों की आमने सामने आपसी बातचीत व मान मनौवल से सभी खुश व संतुष्ट दिखे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh