Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जालौन में बाढ़ का खतरा बढ़ा,बेतवा ,युमना ने खतरे के निशान को किया पार

जालौन:-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज तहसील कालपी क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बाढ़ चौकियों का निरीक्षण करते हुए बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ चौकी किरतपुर घाट आदि गांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ राहत से संबंधित समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाढ़ चौकी पर आवश्यक राहत सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों एवं पशुओं को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। तटों के अधिक नजदीक न जाने दिया जाए यह सुनिश्चित रखें उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को सेल्फी व नाव से ना घूमने दिया जाए। उन्होंने प्रधानों, लेखपालों को निर्देशित किया कि तहसीलदार से समन्वय करते हुए सूचनाओं को समय से आदान-प्रदान सुनिश्चित करें व बाढ़ बचाव हेतु सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित गांव के लगभग 20 से 25 व्यक्तियों का कांटेक्ट नंबर उपलब्ध रहे। उन्होंने कहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट की व्यवस्था जनरेटर, टॉर्च, रस्सी अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ते बाढ़ के स्तर की सूचना तत्काल जनता को अवश्य दी जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सीओ राम सिंह आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh