Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने देवगांव कोतवाली में नव निर्मित आरक्षी आवासीय भवन का किया उद्घाटन

लालगंज आजमगढ बुधवार को देवगांव कोतवाली में नव निर्मित आरक्षी आवासीय भवन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर देवगांव कोतवाली प्रांगण में बड़े एंडॉयड टीवी पर कोतवाली के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे द्वारा पूजा पाठ तथा हवन आवासीय भवन में किया गया। चार तले का आवासीय भवन महिला व पुरुष आरक्षियों के लिए निर्मित कराया गया है।  बुधवार को उपरोक्त नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। आप को बता दें उपरोक्त भवन के निर्माण  पर महिला व पुरुष आरक्षी जो कोतवाली प्रांगण के अलावा बाजारों में निजी आवास लेकर रहने को मजबूर होते थे। उन्हें अब समस्या से निजात मिल जाएगी। उद्घाटन के  अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज मिश्र, एसएसआई तारकेश्वर राय, एसआई मनोज कुमार विश्वकर्मा, अनुपम जायसवाल  चौकी इंचार्ज लालगंज, संजय दुबे, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, विनोद यादव, कांस्टेबल ऐश कुमार, महिला आरक्षी अंजली पांडे, आरती शुक्ला, मनीषा पांडे, प्रियंका कुशवाहा तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों में अनीस कुरैशी प्रधान,  अशोक प्रजापति, सालेहीन प्रधान, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मनोज गुप्ता, अजय जायसवाल, बच्चा चौरसिया, अंगद चौरसिया, जीशान कुरैशी, कामरेड बसंत, रत्नेश जायसवाल, सुरेश चौरसिया, शमशेर कुरैशी, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh