Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जब अचानक विद्यालय पहुंच कर डीएम बने शिक्षक

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शिक्षा क्षेत्र परदहां स्थित कम्पोजिट विद्यालय रणवीरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 17 स्टाफ में से सहायक अध्यापक प्रवीण गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक का आकस्मिक अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रधानाध्यापिका द्वारा पेंडिंग रखने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका एवं सहायक अध्यापक प्रवीण गुप्ता के वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन में देरी के कारण जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाते हुए मीन्यू के अनुसार समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कुछ कमरों में कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य अभी तक नहीं होने पर ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने इसे तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल प्रांगण में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित सफाई कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी परदहां को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने, कायाकल्प के तहत अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने, विद्यालय में नियमित रूप से मीन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन उपलब्ध कराने, शिक्षक अभिभावक बैठके नियमित रूप से कराने एवं विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh