Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ज़हरीले सर्प की चपेट में आने से तीन दिन बाद किसान की मौत, परिवार में छाया कोहराम

अतरौलिया, आजमगढ़। थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव निवासी सफाई कर्मचारी जीतेंद्र मौर्य पुत्र राजबहादुर मौर्य उम्र 46 वर्ष जो शुक्रवार 19 तारीख को घर के करीब ही अपने धान के खेत में खाद डाल रहा था कि इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा उसे लेकर अंबेडकरनगर बसखारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान हालत ठीक होने पर उसे डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। घर आने पर पुनः हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क कर पुनः उसे उसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान हालत और बिगड़ने लगी तत्पश्चात डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दिनांक 21 दिन रविवार को ही सफाई कर्मचारी जीतेंद्र मौर्य की मृत हो गई। मृतक 2009 से अतरौलिया विकासखंड के गनपत पुर ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। मृतक की पत्नी सुमन लता का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक के पास 3 बच्चे भी है जिसमें अमित 22 वर्ष, आकांक्षा 18 वर्ष, अमन 14 वर्ष है। मृतक के पिता राज बहादुर मौर्य पोस्टमैन से सेवानिवृत्त है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh