बहराइच -जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अगस्त के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि फरियादी भी की गयी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और उन्हें दोबारा भाग-दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि लम्बित सभी सन्दर्भांे का तत्काल निस्तारण कराया जाय। अपरिहार्य मामलों में जहॉ पर समयान्तर्गत निस्तारण संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसे मामलों में कारण स्पष्ट करते हुए अन्तरिम आख्या अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा भी देखने में आता है कि एक ही समस्या के लिए फरियादियों की ओर से एक से अधिकबार भी प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। ऐसे मामलों में अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ कार्यवाही कर उनका निस्तारण करा दें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निेदशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला गन्नाधिकारी एस.के. मौर्या, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र तिवारी, पी.ओ. डूडा संजय सिंह, सचिव मण्डी समिति धनन्जय सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 49 में 02, महसी में प्राप्त 12 में 02, पयागपुर में प्राप्त 50 में 06, कैसरगंज में प्राप्त 92 में 12, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 31 में 03 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में अपर जिलाधिकारी मनोज की अध्यक्षता में आयोजित सम्ूपर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 35 में 01, प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण। 05-05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का कराया गया अन्नप्रासन।तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने 05 गर्भवती महिलाओं सन्दया, हसीना, कल्पना सिंह, सन्जू व सीमा की गोद भराई की तथा 05 बच्चों उमा बेगम, मन्जू देवी, नूरजहॉ, कुसुम कुमारी व मैनावती का अन्नप्रासन कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वासथ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित कर लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
Leave a comment