Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव , आजमगढ़ मे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

लालगंज (आजमगढ़)आज़ादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव , आजमगढ़ मे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस काव्य गोष्ठी मे राष्ट्रीय स्तर पर कवियों ने देश की स्वतंत्रता, तिरंगे की महत्तता एवं समाज के समसायिक विषयो पर अपनी प्रस्तुतियो से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कवि सम्मेलन मे विशेष रूप से संतोष कुमार 'प्रीत', डा० लियाकत अली 'जलज', प्रसन्न वदन चतुर्वेदी 'अनघ' एवं सिद्धनाथ शर्मा 'सिद्ध' सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी।संस्थान के निदेशक प्रो० बी० के० त्रिपाठी ने कवि सम्मेलन के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएँ दी। संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत संस्थान मे 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य कराये गए कार्यक्रमो पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं इन आयोजनो को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को साधुवाद दिया।काव्य गोष्ठी के संयोजक संस्थान के प्रयुक्त एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनीत श्रीवास्तव ने सभी का इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh