प्रो अशोक कुमार मिश्रा गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नए प्राचार्य
अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोग से आए हुए प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया ।इसके पूर्व आप साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहे । आप एन सी सी नेवी विभाग के लेफ्टिनेंट पद पर भी अपनी सेवा दी है। महाविद्यालय के प्रबंधक रामावध सिंह ने और महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया। प्राचार्य मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि बाबू रमाशंकर सिंह के सपने को मैं साकार करूं। पठन-पाठन के साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छात्र और शिक्षक के बीच मधुर संबंध होंगे। लेकिन अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। जिससे वह भविष्य में उच्च पदों पर आसीन हो सके। वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक राम अवध सिंह ने नए प्राचार्य को प्रभार ग्रहण कराया ।उन्होंने आशा और विश्वास दिलाई की हमारा महाविद्यालय दिन प्रतिदिन नित ऊचाइयों पर जाएगा। और मिश्रा जी पहले आयोग के प्राचार्य इस विद्यालय में हैं। हमारे प्रध्यापकों के लिए सबसे गौरव की हमें आप से सीखने की जरूरत है। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश सिंह ने नए प्राचार्य का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र अनुशासित हैं। अनुशासन में रहकर के शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर डी डी दुबे, प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डा 0 हरि सेवक पाण्डेय, प्रो0 हनुमान प्रसाद पाण्डेय, शिवानंद तिवारी, डॉ विपिन ,निरंकार सिंह, राकेश सिंह, स्वास्तिक सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉक्टर दुष्यंत पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, आलोक सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment