Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्वतंत्रता दिवस के दिन बारिश के बीच भी दिखा हर्षोल्लास और धूमधाम

अतरौलिया आजमगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के आगाज के साथ स्वतंत्रता दिवस बारिश के बीच हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सुबह विद्यालय में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बच्चों में स्वतंत्र दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिला। नगर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर बच्चों में सुबह से ही उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मिठाई बांटी गई। तो कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। सरकारी कार्य कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। अतरौलिया स्थित मदरसा बसीरपुर उलूम में समाजसेवी साहित्यकार डॉ राजाराम सिंह , नगर पंचायत अतरौलिया कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल , समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, 100 सैया हॉस्पिटल पर डॉक्टर प्रदीप कुमार,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर शिवाजी सिंह, मदियापार स्थित शहीद स्थल पर डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, थाना अतरौलिया पर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडे, दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया पर अनिल कुमार जायसवाल, ब्लू बेल्स स्कूल पर प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर में पूर्व मंत्री बलराम यादव, ब्लॉक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, खादी ग्रामोद्योग पर जय कृष्ण पांडे, एस.डी. ग्लोबल स्कूल मदियापार पर प्रबंधक राधेश्याम यादव ने ध्वजारोहण किया। अमृत महोत्सव के मद्देनजर दिन भर विद्यालय के छात्रों, समाजसेवियों, व महिलाओं ने तिरंगा झंडा यात्रा निकाला। और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh