Latest News / ताज़ातरीन खबरें

75 फीट के झंडे के साथ निकाली गई रैली-जौनपुर

जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोनी में आज़ादी के अमृत महोत्सव का शानदार आगाज़ हुआ ।  बच्चो ने महापुरूषों के जीवन पर आधारित फैशन शो प्रस्तुत कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कक्षा 5 के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत पर डांस प्रस्तुत कर पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय ने 75 फीट के झंडे के साथ रैली निकाली गई।
 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  कन्हैया लाल द्वारा मां सरस्वती  की प्रतिमा पर पुष्प - दीप अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा पुरातन छात्रों का सम्मान किया गया। 

इस मौके पर सिरकोनी ब्लॉक के ए आर पी कुंवर दरोगा सिंह, संजय सिंह, अशोक राजभर , स्कूल की प्रधानाध्यापक डॉ उषा सिंघ एवम गांव के गणमान्य सदस्य कृपा शंकर यादव, विनोद यादव, चंचल यादव, प्रभात यादव, एस एम सी अध्यक्ष रीता देवी, इंदा, सुनीता, अनिता, आशा देवी और मीना देवी के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

स्मार्ट क्लास हुआ अपग्रेड 

 इस विद्यालय में अभी तक प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास चलता था आज से स्मार्ट टीवी के माध्यम से छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान किया जाएगा, शिक्षा अधिकारी सिरकोनी  कन्हैया लाल  के कर कमलों द्वारा स्थापना की गई।

 इस मौके पर सिरकोनी ब्लॉक के समस्त ए आर पी एवम एस एम सी के सदस्य तथा गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh