Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत चीन युद्ध 1962 के अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह की यादें को फिर किया तरोताज़ा

अतरौलिया आज़मगढ़। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत चीन युद्ध 1962 के अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह का किया गया सम्मान। 
बता दें कि मदियापार स्थित शहीद उपवन में भारत चीन युद्ध 1962 के नायक रहे अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह का भारतीय जनता पार्टी द्वारा माल्यार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामधनी विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष व रमाकांत सिंह महामंत्री ने किया।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद उपवन में स्थित अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह की पत्नी ललिता देवी ने नम आंखों से उन्हें पुष्प अर्पित किया ।तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया। मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शौर्य को नमन करते हैं। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी,हम लोगो के लिए गौरव की बात है जो आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। आज देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के लिए अपनी प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों के सम्मान में कोई कमी नही छोड़ रहे हैं। अमर शहीदों के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि शहीद भगवती प्रसाद सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। यह हम लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्वरूप है। हम लोगों को देश के लिए जान देने वाले ऐसे वीर सपूतों से सीख लेनी होगी जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। इस मौके पर डॉ राजेंद्र सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, रणउदय सिंह, रामधनी जायसवाल ,संतोष जायसवाल, बबलू जायसवाल ,सभाजीत कनौजिया, सत्यप्रकाश मिश्र, मिट्ठू, रवि सिंह ,अश्वनी पांडे, सुधीर सिंह ,अखिल मिश्रा समेत लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh