Latest News / ताज़ातरीन खबरें

75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के आगाज पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस सक्रिय

अतरौलिया आजमगढ़ ।आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के आगाज पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए थाना परिसर में थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों सहित विद्यालय के प्रबंधक, वी.डी.सी. सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष रुद्रभान पाण्डेय ने अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए हर-घर तिरंगा फहराने की अपील की। और लोगों को बढ़-चढ़कर अमृत महोत्सव का आयोजन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना बहुत जरूरी है। जिससे सभी अधिकारी को जानकारी हो सके । अनुमति में समय और स्थान तथा कितनी की संख्या में महोत्सव में उपस्थित रहेगी। यह जानकारी जरूर दें ।कार्यक्रम किसी भी रास्ते को अवरुद्ध ना करें इसका विशेष ख्याल रखें। यह  अनुमति एसडीएम के जरिए हम दिलवायें डगें। आयोजक मंडल राजनीतिक बात से परे हटकर देशभक्ति की बात करेंगे उन्होंने सब से अपील की कि अमृत महोत्सव को राजनीति और राजनीतिक भावना से परे हटकर देश भक्ति की भावना से मनाएं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल, सचिन जायसवाल, शीतला निषाद, देव नारायण मिश्रा, देवलता भारती, संतराम यादव ,अभिनेश मिश्रा, रामाज्ञा पांडे, अनिल यादव, सभापति वर्मा, दारा सिंह, दिनेश मद्धेशिया, बृजेश कुमार त्रिपाठी, चंद्रदेव भारती, लक्ष्मण वर्मा, इंद्रजीत प्रधान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh