Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को चेतेश्वर धाम चितारा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, पुलिस भीड़ संभालने में जुटी

दीदारगंज - आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर चेतेश्वर धाम चितारा में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा हजारों श्रद्धालुओं ने प्रातः 3 बजे से जलाभिषेक कर दिया। दूर-दूर से जल उठा कर पहुंचे कांवरियों ने भी भोले बाबा के शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध धतूरा, जल आदि से जलाभिषेक किया। वही नवयुवक कांवरिया संघ नोनारी के 9 श्रद्धालु डाक बम दीपक, राजन, मनोज, अशोक, संदीप, संतोष, किशन, कक्कू, राजन ने बनारस से जल उठा कर बिना कहीं विश्राम किए लगभग 110 किमी दूरी करीब 7 घंटे में तय कर चितारा धाम में पहुंचकर भोले बाबा को जलाभिषेक किया। श्रद्धालु जलाभिषेक के बाद मेला परिसर में लगे विशाल मेले का आनंद उठा रहे थे, वही मंदिर परिसर में खोया पाया केंद्र की स्थापना की गई थी, कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।

शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक व चौकी प्रभारी मार्टिनगंज रविंद्र नाथ पांडे पुलिस बल के साथ प्रातः 3 बजे से मंदिर परिसर में मौजूद थे जिनके द्वारा लोगों को लाइन में लगा कर जलाभिषेक कराया जा रहा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh