Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भगतपुर में संकुल स्तरीय संघ के रूप में किरन प्रेरणा महिला संकुल संगठन का हुआ निर्माण

अतरौलियाआज़मगढ़। विकास खण्ड अतरौलिया के भगतपुर गांव में  संकुल स्तरीय संघ के रूप में किरन प्रेरणा महिला संकुल संगठन  का निर्माण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बाबूराम ने किया। इस दौरान उपस्थित समूह की महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथि का गीत के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह ने कहा कि एक समय था जब समाज में परिवार में पैसे कमाने की जिम्मेदारी पुरुष पर ही होती थी। लेकिन आज यह व्यवस्था बदल रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पहल पर ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गांव में छोटे-छोटे समूह एव संगठन बनाकर समूह के माध्यम से  मातृ शक्तियां मजबूत हो रही हैं ।महिलाओं द्वारा स्वावलंबी होने की स्थिति में देश भी सशक्त होगा। जिस समाज में महिला सशक्त होती हैं वह समाज सदैव आगे बढ़ता है ।उन्होंने उपस्थित समूह की महिलाओं का आह्वान किया कि स्वरोजगार के लिए समूह के माध्यम से वह लोग काम करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा स्वयं उठाएं ।जिससे घर में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक के परियोजना प्रबंधक आदित्य किशोर शाही ने बताया कि आज भगतपुर गांव में संकुल स्तरीय संगठन का उद्घाटन हुआ है। जिसमें बोधीपट्टी, मीरपुर ,पकरडीहा, चनैता, भगतपुर रुकमलपुर ,पचरी ,गोविंदपुर ,भवानीपुर आदि कई गांव के समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 5 या 5 से अधिक स्वयं सहायता समूह से ग्राम संगठन का निर्माण एवं 5 ग्राम संगठन से ऊपर सी एल एफ का निर्माण किया जा रहा है। जहां से समूह को स्वावलंबी होने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। जो भी समूह कोई भी स्वरोजगार करना चाहेंगे उनको इस योजना से धन उपलब्ध कराया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं को स्वावलंबी आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के कड़ी में यह कार्य किए जा रहे हैं। जिससे महिलाओं में जागरूकता हो एवं समाज तरक्की कर सके। इस दौरान सहायक परियोजना प्रबंधक रविंद्र सिंह, प्रधान बाबूराम, आशीष, आनंद सिंह, संदीप सिंह, संजय सिंह, सकू, पप्पू सिंह सहित कई गांव के प्रधान एवं नवसृजित समूह की महिलाएं सुशीला, अनीता, नीलम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं  उपस्थित रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh