Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सावन महोत्सव आठ को, विविध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह आजादी महोत्सव’ के अवसर पर “महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत" पूर्वांचल सावन महोत्सव कार्यक्रम  का आयोजन 8 अगस्त सोमवार  को 12 बजे विश्वविद्यालय परिसर (मुक्ताँगन) में होगा । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में अपनी संस्कृति एवं परंपराओं और रीति रिवाजों के प्रति श्रद्धा एवं जुड़ाव हो सके। महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
इस दौरान शिव पूजन झांकी , पपेट झांकी, गुड्डा गुड़िया विवाह झांकी, कजरी गायन प्रतियोगिता, पूर्वांचल सावन महोत्सव प्रतियोगिता, आकर्षक झांकी प्रतियोगिता, आकर्षक स्टाल प्रतियोगिता,पूर्वांचल सावन क्वीन प्रतियोगिता, पूर्वांचल सावन किंग, प्रतियोगिता , पूर्वांचल सावन प्रिन्सेज़ प्रतियोगिता (छात्राओं के लिए), पूर्वांचल सावन प्रिंस प्रतियोगिता(छात्रों के लिए), पूर्वांचल सावन किड्स प्रतियोगिता (बच्चों के लिए), मेहंदी प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम होंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh