Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हर घर तिरंगा को लेकर भाजपा का विशेष बैठक

अतरौलिया ।भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर "हर घर तिरंगा" जिला लालगंज बैठक का हुआ आयोजन ।बता दे कि आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला लालगंज की एक बैठक का आयोजन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षण भवन अतरौलिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यामणि सिंह ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 9 व 10 अगस्त को हर मंडल में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, तिरंगा यात्रा, राष्ट्रगीत धुन के साथ निकालना है। बाइक रैली के साथ डीजे बैंड ढोल बाजे के साथ देश भक्ति गीत के साथ इसका आयोजन करना है। 11 अगस्त को महापुरुषों के मूर्तियों पर साफ सफाई व धुलाई कर माल्यार्पण करना है। महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई में कौन जनप्रतिनिधि कहां रहेगा यह सूची बनाना है तथा प्रदेश को भेजना है। 11 अगस्त को प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा समाज के प्रभावी लोगों के घरों पर जाकर तिरंगा झंडा लगाना एवं फोटो खींचकर अपलोड कर उत्सव जैसा वातावरण बनाना ।,11 से 13 अगस्त हर गांव व हर वार्ड में वंदे मातरम व रघुपति राघव राजा राम गीत के साथ प्रभात फेरी निकालना है ।प्रभात फेरी के दौरान अन्य कोई गीत नहीं बजेगा, इस प्रभात फेरी में युवा मोर्चा को भाजपा के साथ में लगना है एवं समाज के लोगों को साथ जोड़ना है। 13 से 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर जाकर झंडा पहुंचाना व उस परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा उस घर पर ध्वजारोहण कराना सुनिश्चित किया गया । मुख्य अतिथि बिद्यामणि सिंह ने बताया कि लालगंज जनपद में हर-हर तिरंगा अभियान जो यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में मनाया जा रहा है उस कार्यक्रम के तहत एक बैठक के लिए लालगंज आया था। यहां बैठक के दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे लालगंज जनपद के सभी 22 मंडल में हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी के घरों पर आम जनमानस से आवाहन करेंगे और उनके घर जाएंगे और इस अभियान में हम लोगों का जो पड़ाव है हम लोग समाज से जनता से झंडा लेंगे और उसको लेकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि आजादी के 75वें महोत्सव का अभियान चल रहा है उसमें सभी लोग अपने घर पर तिरंगा लगाएं और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर आम जनमानस के बीच में जाने वाली है जिसमें युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश लालगंज की युवा मोर्चा को लगभग 25 से 30 हज़ार झंडा लगाने का आवाहन किया गया है। इस मौके पर सुनील पांडे ,अंकुर राय, विनीत सिंह ,अभिषेक सिंह बॉबी, जय किशन पांडे ,अनुज उपाध्याय ,एवं लालगंज के समस्त मंडल अध्यक्ष महामंत्री मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh