Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद भी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चेवार पश्चिम की हालत नहीं सुधरी, क्षेत्र के मरीज झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर

लालगंज आज़मगढ़-दो चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद भी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चेवार पश्चिम की हालत नहीं सुधरी, क्षेत्र के मरीज झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर बतादेकि,अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चेवार पश्चिम में आने वाले मरीजों के सुविधा के लिए दो डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। एक डॉक्टर समीर वर्मा जो वाराणसी से आते हैं। मरीजों का कहना है कि यह कब आते हैं, कब नहीं आते हैं आम मरीजों के समझ में नहीं आता। जब कोई मरीज फोन करता है तो कहते हैं आ रहे हैं। दूसरे डॉक्टर सतीश चंद्रा लालगंज सीएससी से यहां के लिए ट्रांसफर किए गए हैं। जिन्हें सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को वहां से रिलीव कर दिया गया। लेकिन आज शुक्रवार को दस बजे तक यहां आकर ज्वाइनिंग नहीं किए।  हस्पिटल में क्षेत्र के मरीजों का आना जाना लगा रहता है लेकिन यहां ज्ञानेंद्र कुमार दिनकर तथा राजेश कुमार कश्यप ही मरीजों को मिलते हैं। हॉस्पिटल तो खुला रहता है किन्तु मरीज मायूस होकर बिना दवा लिए डॉक्टर के अनुपस्थित रहने से वापस चले जाते हैं। थक हार कर बाजार के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां जा कर शरण लेनी पड़ रही है। 2 दिन पूर्व सीएचसी लालगंज के अधीक्षक डॉ विंध्याचल सिंह द्वारा हॉस्पिटल का मुआयना किया गया था। जिसमें डॉक्टर समीर वर्मा अनुपस्थित मिले थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ विंध्याचल सिंह ने बताया कि आगामी रविवार को टीकाकरण का मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा  जो भी व्यक्ति टीकाकरण कराना चाहता हो वह हॉस्पिटल पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आकर टीकाकरण करा सकता है। अनुपस्थित डॉक्टर के सम्बंध में दूसरे डॉक्टर की ज्वाइनिंग के संबंध में उन्होंने कहा मामला जिले के अधिकारियों के संज्ञान में है। उच्चाधिकारी आगे इस संदर्भ में निर्णय लेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh