Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मीरपुर शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस

अतरौलिया आज़मगढ़। आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य बाल कृष्णा जी के 50वें जन्म दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार अतरौलिया आज़मगढ़ एवं  योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पर जड़ी-बूटी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अतरौलिया निवासी योग शिक्षक श्री शंभू दयाल गुप्ता ने बच्चों को आसन प्राणायाम कराया । उन्होंने बताया कि हम कैसे अपने परिवेश में ही पाए जाने वाले पौधों के औषधीय गुणों के सही उपयोग के माध्यम से जीवन भर निरोगी रह सकते हैं। हमें अपने रहनी को सुधारने की आवश्यकता है।हमे स्वस्थ रहने के लिए जड़ी बूटियों के साथ योग प्राणायाम को भी जीवन में सम्मिलित करने की आवश्यक आवश्यकता  है, तभी हम निरोगी काया को प्राप्त कर सकते हैं।  वे अपने साथ लगभग 50 से अधिक औषधीय पौधों को ले गए थे जिनमें गिलोय,भूमि आंवला, सर्पगंधा, एलोवेरा ,पत्थरचट्टा, नीम ,तुलसी आदि थे।इनके औषधीय गुणों को उन्होंने विस्तार से बताया।इस अवसर पर उन्होंने परिसर में औषधीय पौधों को लगाया तो वही पौधों का वितरण विद्यालय परिवार तथा बच्चों में किया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चे बहुत प्रसन्न थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीता देवी ने शंम्भू दयाल जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अध्यापक राम किशोर मिश्र ,बखेडू कुम्हार, जितेंद्र कुमार सोनी,  सुभाष चंद्र यादव ,सौरभ सिंह ,तारावती देवी,  रसोइया,शांति देवी, सावित्री देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh