Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी पर्व, वर्षा में भीगकर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर नाग देवता का कर रहे पूजा अर्चना,परिवार की सुख समृद्धि शांति के लिए कर रहे मंगल कामना

बिलरियागंज/आजमगढ़ आज 2 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है ये पर्व भगवान शिव और नाग देवता से संबंधित होता है और इस दिन माना गया है कि नाग देवता की पूजा करके कोई भी व्यक्ति न केवल अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है, इसके अलावा वे व्यक्ति भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रहता है नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा का विशेष विधान है आज यानी नाग पंचमी के दिन 30 साल में पहली बार शिव योग के दौरान नाग पंचमी आई थी और यह दुर्लभ संयोग है इस दिन भगवान की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है ये पर्व भगवान शिव और नाग देवता से संबंधित होता है और इस दिन माना गया है कि नाग देवता की पूजा करके कोई भी व्यक्ति न केवल अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है, इसके अलावा वे व्यक्ति भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रहता है उसी कड़ी में आजमगढ़ के जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम मंदिरों व शिवालयों पर पहुंचकर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ व नाग देवता का पूजा अर्चना करते रहे और अपने परिवार की सुख समृद्धि शांति की मंगल कामना कर रहे हुए मंदिर में सभी देवताओं व अपने घरों के देवताओं, के साथ डीह, काली, ग्राम देवता को धान के लावा व गाय के दुध को मिलाकर सभी देवताओं को श्रद्धालुओं ने चढ़ाया और छिटपुट कबड्डी, ऊंची कुद, अखाड़ा,का युवाओं ने लुफ्त उठाया महिलाएं सावनी गीत गाकर नाग देवता की पुजा अर्चना किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh