Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्राथमिक विद्यालय भरसानी में चारो तरफ गंदगी का लगा अंबार

अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया शिक्षण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरसानी में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से विद्यालय का मुख्य गेट हमेशा खुला रहता है जिसकी वजह से गांव के बच्चे विद्यालय में पहुंचकर गंदगी फैलाते हैं वही शौचालय में दरवाजा लगने के बाद भी खुला रहने से शौच करते हैं तथा विद्यालय में लगी पानी की टोटी आदि को नुकसान पहुंचाते हैं। विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हमेशा विद्यालय का मुख्य गेट खुला रहता है विद्यालय का गेट खुला होने से गांव तथा आसपास के बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते हैं और विद्यालय में लगे संसाधनों को क्षति पहुंचाते हैं इतना ही नहीं विद्यालय में बने शौचालय में शौच कर पानी भी नहीं डाला जाता जिसकी वजह से पूरे विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वही विद्यालय में लगी टोंटी भी जगह जगह टूट चुकी है। स्थानीय निवासी राजाराम, शिवकुमार, हौशीला आदि लोगों का आरोप है कि विद्यालय में गेट लगने के बाद भी कभी बंद नहीं किया जाता जिसकी वजह से बाहर के लोग विद्यालय परिसर में जाकर गंदगी फैलाते हैं वही शौचालय के दरवाजे में ताला ना लगने के कारण इधर-उधर के लोग उसमें जाकर पानी भी नहीं डालते और गंदगी करते है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार प्रधानाचार्य व अन्य लोगों से की लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में इतनी गंदगी है कि बच्चे पढ़ने के लिए तैयार ही नहीं होते वहीं विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हमेशा बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh