Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में लगा रहा शिव भक्त महिला पुरुष व बच्चों का जमावड़ा, सुरक्षा के दृष्टिगत से चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र

बिलरियागंज/ आजमगढ़ सावन महीने के तीसरे सोमवार को हर तरफ हर हर महादेव व बोल बम के शिव ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है | क्या राजा क्या रंक, सब पर चढ़ा महादेव का रंग,,, जी हां,,सुबह पौ फटते ही भगवान शिव के श्रद्धालु शिव के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन, अर्चन हेतु, शिवालय चल पड़े | महादेव के भक्त आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्रों के नरोत्तम ब्रह्म बाबा मंदिर, झारखंडेय महादेव मंदिर जलालपुर बिलरियागंज व पुराना चौक शिव मंदिर राधाकृष्ण मंदिर पुराना चौक, सहाबुद्दीनपुर शिव मंदिर,जैगहा,पटवध सरैया, मानपुर शिव मंदिर के शिवालय व मंदिरों पर उमड़  पड़े भगवान भोलेनाथ का जैकारा लगाते रहे वही महराजगंज क्षेत्र के भैरव धाम, और पातालेश्वर महादेव मंदिर में पंक्ति बद्ध तरीके से जलाभिषेक किया जा रहा है । जहाँ कावड़ियों के जत्थे में युवा, पुरुष, महिला, बुजुर्ग व बच्चे जलाभिषेक यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो वहीँ डीजे की धुन पर भक्ति से सराबोर हो थिरकते काँवड़िये हर हर महादेव और बोल बम आदि के उदघोष के साथ शिवालयों पर जलाभिषेक कर रहे हैं |सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स जगह जगह तैनात हैं तो वही महाराजगंज थानाध्यक्ष कमलकांत वर्मा भैरव धाम सहित अन्य मंदिर शिवालयों और क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रह कर सुरक्षा को सुनिश्चित कर नज़र गड़ाए हुए हैं ‌और कई शिवालयों और मंदिरों पर पहुँचकर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं कि कावड़ियों के जलाभिषेक में कहीं किसी को कोई परेशानी ना हो । मंदिरों और शिवालयों के आसपास का पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हो उठा है और क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है । और क्षेत्र के तमाम मंदिरों और शिवालयों पर मेले का भी आयोजन किया गया और महादेव के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है और भक्त भगवान शिव का पूजा अर्चना कर रहे हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh