Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के साथ तटवर्ती क्षेत्रों में हो रही कटान, नदी तेजी से किसानों की कृषि योग्य भूमि को अपने आगोश में कर रही समाहित

बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी तरफ बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और विभिन्न बैराजों से नदी में पानी छोड़े जाने से जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ जो अब भी जारी है । बदरहुआ नाले पर नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़कर 70.42 मीटर हो गया है जबकि डिघिया नाले पर नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़ाव के साथ 69.82 मीटर पर पहुंच गया है । वही घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में कटान का सिलसिला बदस्तूर जारी है । घाघरा नदी उरदिहा गांव में कटान तेज कर दी है और शवदाह गृह को अपने आगोश में ले चुकी है तो वही किसानों की लगभग 150 बीघा जमीन को काटकर नदी अपने अंदर समाहित कर चुकी है तो वही परसिया , सहबदियां , आदि तटवर्ती क्षेत्रों में किसानों की कृषि योग्य भूमि को नदी कटान करने में जुटी है और किसान भूमिहीन होते जा रहे हैं जिससे किसान काफी चिंतित है । वही नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और कटान से देवारा वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है और तटवर्ती क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh