Crime News / आपराधिक ख़बरे

बड़ी ख़बर - लेखपाल भर्ती परीक्षा एसटीएफ ने वाराणसी और बरेली में पकड़े सॉल्वर, पूरे उप्र से 21 को उठाया

वाराणसी। यूपी में हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने प्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई की है। रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर और नकल के आरोपी अभ्यर्थियों समेत 21 लोग विभिन्न जिलों से गिरफ्तार। एसटीएफ की अलग अलग इकाइयों ने की कार्रवाई। अभी तक पेपर लीक के सुबूत नहीं मिले हैं। चार वाराणसी और एक बरेली से साल्वर पकड़े गए हैं। पकड़े गए सॉल्वरों के पास से फर्जी आधार और फोटो बरामद किया है।
वाराणसी जिले में रविवार को हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने चार सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे। आर्य महिला कॉलेज, उदय प्रताप कॉलेज समेत कुल तीन परीक्षा केन्द्रों से एसटीएफ ने पकड़ा है। गैंग के मास्टर माइंड की तलाश में एसटीएफ की टीम दबिश दे रही है। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई में चार पकड़े गए हैं। पूछताछ की जा रही है। वहीं, बरेली में लेखपाल भर्ती परीक्षा में सिविल लाइंस के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एसटीएफ ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि जीजीआईसी में नालंदा बिहार का रहने वाला राजीव कुमार पासवान, अभ्यर्थी रामपुर के रिंकू के स्थान पर परीक्षा दे रहा था । एसटीएफ की टीम में कोतवाली पुलिस के साथ अभियान चलाकर सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए। जीजीआईसी के कमरा नंबर 4 में एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र फोटो के प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ। कड़ी पूछताछ में फर्जी अभ्यर्थी ने बताया कि वह रामपुर के रहने वाले अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बिहार नालंदा से आया था। पकड़ा गया राजीव कुमार बिहार के नालंदा जिले में वार्ड नंबर सात में रहता है। एसटीएफ इंस्पेक्टर की ओर से कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी कोतवाली पुलिस की हिरासत में है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh