Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्युत विभाग की लापरवाही से किशोर झुलसा

बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम टाड़ी में कुछ दिन पहले  रोहन सरोज पुत्र चंद्रमणि 14 वर्षीय ने भैंस चराने के लिए पड़ोसी गांव विजयापर के सिवान में गया था इसी दौरान विजयापार सिवान में मछली पालने के लिए पोखरी बनाई गई थी कि किशोर ने पोखरी के दिवार पर चढ़कर मछली देख रहा था इसी दौरान अपना हाथ ऊपर
 किया तो 11,000  वोल्टेज से  स्पर्श हो गया। जिसके कारण उसका हाथ झुलस गया जिसमें परिजनों ने आनन फानन में  बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए उसकी हालात देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहां जाने के बाद डॉक्टर द्वारा उसके हाथ को काट दिया गया। पीड़ित का कहना है कि इसके पहले बिजली विभाग को सूचना दिया गया था। लेकिन विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा।  विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत उप केंद्र मिर्जापुर (मालटारी) जूनियर इंजीनियर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh