Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,

अतरौलिया आज़मगढ़। चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या गांव का मामला। 
बता दे कि क्षेत्र के बढ़या गांव में ग्रामीणों ने गांव के ही दो लोगों पर सरकारी चकमार्ग पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी इसके संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम सभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामहृदय यादव ने बताया कि कई वर्षों पूर्व यह चकमार्ग ग्रामीणों के सुविधा के लिए बनवाया गया था लेकिन गांव के ही रामचेत यादव पुत्र सूर्य बली व कलावती देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र पांडेय  द्वारा चकमार्ग पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है।  लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द चकमार्ग को खाली करवाया जाए। बता दें कि कई वर्षों पूर्व बढ़या ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा चक मार्ग का निर्माण करवाया गया था। लेकिन मौके पर चकमार्ग की चौड़ाई कम है और रास्ते में मिट्टी डाल कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है । ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे स्थानीय लोग पूरी तरह से परेशान हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर यह मांग किया है कि  दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई सरकारी चेकमार्ग पर अवैध कब्जा न कर सके। इस मौके पर विनीत यादव ,सुनील यादव, सुशील यादव, सोनू यादव, संत विजय यादव ,धुपचन्द्र, देवी प्रसाद, दीपचंद यादव ,शिवचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh