Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

मऊ : आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोई घर में विशेष साफ-सफाई एवं बन्दियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कई बंदियों से भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण पाए बन्दियों से प्रशिक्षण से हुए लाभो के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी पूछा। जिलाधिकारी ने जिला कारागार अधीक्षक को कौशल विकास योजना के तहत होने वाले प्रशिक्षण को जारी रखने एवं  इच्छुक पुरुष एवं महिला बंदियों को उनके रूचि के हिसाब से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए, जिससे उनकी योग्यता का उपयोग हो सके।  जिलाधिकारी  ने जिला कारागार अधीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा तहसीलदार सदर संजीव कुमार भी मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh