Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लहरपार के ग्रामीणों ने चेक मार्ग की मांग को लेकर के गांव में ही किया विरोध प्रदर्शन

अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के लहरपार के ग्रामीणों ने आज चेक मार्ग की मांग को लेकर के गांव में ही किया विरोध प्रदर्शन। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने राम शेर राजभर, लखंदर राजभर ,दिनेश, सूर्यभान, अशोक, लालचंद, शिवरतन, श्याम कुमार, संतलाल, किरण ,मुन्नी, गीता ,शीला, सुदामा, चंद्रकला, फूलमती, फूला, इंद्रावती, शारदा, मीना, प्रभावती, सविता, कविता, पूनम, सरिता सहित अनेक लोग हिस्सा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 50 वर्ष पूर्व से हम लोगों के आने जाने के लिए इस चेक मार्ग का निर्माण किया गया था। हमारे बाबा दादा के समय से ही इस चेक मार्ग का निर्माण हुआ था ।लेकिन हल्का लेखपाल कानूनगो के गलत पैमाइश के चलते गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा पैसे के प्रभाव में आकर के चेक मार्ग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। 2 माह पूर्व से इस जमीन पर गांव के ही रामप्रसाद पुत्र माधव द्वारा चेक मार्क इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत हम ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से लेकर के जिला अधिकारी से की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लेखपाल कानूनगो द्वारा गलत आख्या दिखा करके अधिकारियों को गुमराह कर दिया जा रहा है ।हम लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है ।इस रास्ते के ना होने से सैकड़ों घरों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। हम लोगों के आने जाने में काफी असुविधा हो रही है। अगर शीघ्र ही हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम ग्रामीण  तहसील का घेराव करने के बाध्य होंगे। इस संबंध में तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है उसकी चेक मार्ग की पुनः पैमाइश करवाई जाएगी ।अगर चेक मार्ग पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया होगा तो उसे शीघ्र ही कब्जा मुक्त करवाया जाएगा। जहां चेक मार्ग स्थित है वहां पर चेक मार्ग निर्माण कराया जायेगा ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh