Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भगवान ने बरसाए जल भोले नाथ हुए जलमग्न

  बिलरियागंज/आजमगढ़  इन्द्र भगवान ने आज सुबह लगभग तीन बजे से जल का शुभारंभ किया जिसमें अगल के खेत खलिहान गढही पोखरे सब जल मग्न हो गये वहीं बिलरियागंज कस्बे में बने राधा कृष्ण मंदिर में शिवलिंग , तुलसी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर मे बरसात का पानी घुस गया और भगवान भोलेनाथ डुब गये लेकिन यह मंदिर बहुत पुराना है और बाजार के पुर्जो ने इस मंदिर का निर्माण किया था जहां शादी विवाह आदि कार्यक्रम में बाजार के लोग पुजा पाठ कर कहीं भी शुभ यात्रा करते हैं लेकिन दुर्भाग्य है इस मन्दिर का कि अगल बगल के समझदार लोग अपने अपने मकान का निर्माण कार्य कर लिया और मकान हाईट उपर कर दी जिसमें मंदिर का पानी निकास होने में समस्या उत्पन्न होती है पानी निकासी की व्यवस्था की जाती है तो कोई ना कोई अवरोध उत्पन्न कर देता है जिसमें अब मंदिर का लोगों के सहयोग से जिर्णोद्धार करवाया जाना चाहिए और मंदिर में भगवान भोले नाथ,राधा कृष्ण, दुर्गा मुर्ति का अगल बगल के बने मकानों से मिट्टी डालकर सभी मुर्तियो को ऊपर स्थापित किया जाना चाहिए लेकिन लोग इधर उधर देवी देवताओं का दर्शन पूजन अर्चन करने के लिए हजारों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन अपने बाजार में बने मंदिर का ध्यान नहीं देते जबकि शादी विवाह आदि तमाम मांगलिक योजनाओ में मंदिर के जमीन का उपयोग कर लेते हैं जबकि कुछ धन लोगों द्वारा दिया जाये और बाजार के सम्मानित लोगों को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए और पुर्वजों द्वारा बनाई गई धरोहर को संजोकर रखा जाये और छोटे बच्चो से लेकर बड़ो को प्रत्येक दिन पुजा पाठ करना चाहिए जिससे अपने संस्कृति व संस्कार को बचाया जा सके


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh