Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मनरेगा के पैसे की बंदरबांट,कार्यवाही करने की मांग

( मऊ)विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटपारा में जेई सुशील कुमार  द्वारा गलत तरीके से एम बी करके मनरेगा के पैसे की बंदरबांट की जा रही है साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है पुराने कार्यों पर मिट्टी छिड़ककर पैसे का भुगतान करा लिया जा रहा है इस जेई की मिलीभगत से ग्राम पंचायत भाटपारा मौजा रानीपुर सरहद से नदी तक बाहा खुदाई कार्य मनरेगा के तहत कुल 7 दिवस काम किया गया जिसकी पुष्टि जेई सुशील कुमार ने की तथा निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा किया गया किया था परंतु उक्त कार्य पर 13 दिन का भुगतान तथा मजदूरों की संख्या बढ़ा दिया गया मजे की बात यह है जो लोग कभी अपने घर पर काम नहीं करते हैं दुकानदार है उनके जॉब कार्ड पर गलत तरीके से भुगतान करा दिया गया है  जिसमें बिंदु देवी, लालमुनि राजभर, फुलमन , मुस्ताक ,आफताब, जमालुद्दीन, शबाना ,उस्मान ,बीना देवी, इस्मा परवीन, सरजहां ,मोहम्मद इकबाल ऐसे तमाम काम न करने वाले जॉब कार्ड धारकों को भुगतान कर उनसे पैसे की वसूली की गई है कुछ काम न करने वाले मजदूरों से बात करने पर उन्होंने अपना नाम गोपनीय रखने पर कहा की दो से तीन सौ रुपया देकर पूरा पैसा वापस ले लिया गया है इस प्रकार का कृत्य जेई सुशील कुमार समेत मनरेगा से संबंधित ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की मिलीभगत से किया गया है सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य न हो होने से ग्रामीणों का नुकसान हो रहा है। जहां चक मार्क बनाना जरूरी है वहां पर कार्य नहीं किया जा रहा है बल्कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा निर्मित चक मार्गो पर मिट्टी छिड़ककर  खानापूर्ति की जा रही है इस प्रकार सरकारी सुविधाएं जनता की पहुंच से दूर जाती दिख रही है।यही नहीं विगत वर्ष  सोशल ऑडिट  2020 -21 का ग्राम पंचायत बंदीघाट की सोशल ऑडिट के समय इसी जे ई द्वारा ग्राम पंचायत  बगैर पोखरी खुदाई के एम बी कर पैसे की बंदरबांट की शिकायत प्राप्त हुई थी यदि इसके आर्थिक स्थिति का आकलन सरकार करें तो इसकी कलई खुल सकती है और आय से अधिक संपत्ति का मामला प्रकाश में आएगा। ग्राम पंचायत भाटपारा में पिच रोड से हनुमान मंदिर तक पूर्व के प्रधान द्वारा कार्य कराया गया जिसपर गलत तरीके से एमबी करा कर भुगतान कराया गया है उसी प्रकार रामगोपाल के खेत से भोपतपुर को सरहद तक पुराने कार्यों पर मिट्टी डालकर भुगतान करा लिया गया है, राकेश के खेत से बड़ौदा यूपी बैंक के पीछे पूर्व में निर्मित चक मार्ग मिट्टी छिड़ककर भुगतान कराया गया है जिसके चलते सरकार की ग्रामीण विकास की मंशा पर पानी फिर रहा है । ग्रामीण रामनरेश, सुरेंद्र कनौजिया ,गुड्डू, रामप्यारे राजभर ,अमरेश यादव ,कुमार साहनी, लालता प्रसाद गिरी, राहुल पांडेय, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए निर्माण कार्यों की जांच करा कर एसएस समस्त गलत भुगतान की रिकवरी कथा जालसाजी में लिप्त समस्त लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh