Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईजा ईकाई आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक को ईजा के तरफ से सप्रेम भेंट व ईजा के "पुलिस गौरव सम्मान" से एसपी को नवाजा

उत्तर प्रदेश/आज़मगढ़ : पत्रकारिता की दुनियां पत्रकार संगठनों ने जिस तरह कार्य किया काबिलेतारीफ रहा है। जिसने पत्रकारों के हक के अलावा आम जनमानस के साथ न्याय श्रृंखला बनाने और ईमानदार प्रशासनिक व शासकीय तथा समाजसेवी विशिष्ठ व्यकितत्व को सदैव सम्मानित ,सहयोग और हौसला अफजाई करने का कार्य किया है।यह एक कड़वा सच है कि, क़लम की दुनियां से लेकर डिजिटल दुनिया तक के सफर में क्रांति का स्वरूप एक मात्र स्वपोषित और सर्वश्रेष्ठ सर्वदाता "पत्रकार संगठन"ही रहा है .
   बतादेकिआईडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ के द्वारा एक कार्यक्रम के तहत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय व मंडल अध्यक्ष श्यामजी उपाध्याय की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य को जिले में प्रशसनिक सेवा और उत्कृष्ट कार्य तथा पत्रकारो को न्यायिक प्रक्रिया से जोड़ने और प्रशासनिक मित्रवर सहयोग के लिए ईजा ने सभी पत्रकार बंधुओं के तरफ से सप्रेम भेंट व संगठन द्वारा पुलिस विभाग को दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ प्रेम सम्मान "पुलिस गौरव" उपाधि के स्मृति चिन्ह को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कार्यालय पहुंचकर प्रदान किया साथ मे एसपी आजमगढ़ में प्रशस्ति पत्र विवेकानंद पांडेय जिलाध्यक्ष आईडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के हाथों देकर स प्रेम मुलाकात किया गया । इस अवसर पर विवेकानंद पांडेय ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह पुलिस अधीक्षक को उनके द्वारा जनपद में पुलिस के कार्य क्षेत्र में शांति ब्यवस्था को बेहतर बनाने एवम उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ईजा द्वारा प्रदान किये गए सम्मान को पूरे खुशी के साथ स्वीकार किया और संगठन की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के विकास और न्याय की प्रतिबिंब की प्रतिमा बनकर संगठन ने हर क्षेत्र में आईना दिखाने का कार्य किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh