Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली कटौती से तंग आ चुके ग्रामीण

दीदारगंज आजमगढ़ : आखिरकार क्यो बिजली कटौती से तंग आ चुके ग्रामीण बतादेकि, मनमानी कटौती से ग्रामीण पूरी तरह से तंग हो चुके है। जहाँ पर धर्म और चुनाव पर खूब जगमाहट के साथ बिजली दिया जाता है ,वही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कई वार्षिक परीक्षा की तिथि सामने है और खासकर आज पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हो रही है और पूरी रात में बिजली की आँख मिचौली का खेल लगा रहा अभ्यार्थी पूरी रात तंग रहा, एक बार तो ऐसा लगा कि पूरी रात बिजली नही आएगी लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहरबानी आधी रात के बाद लगभग 2बजे अपनी शक्ल दिखा दिखा कर फिर आँख मिचौली का खूब खेलम खेल मचाया । इस खेलम खेल में गरीब, मध्यवर्गीय परिवार बार बार शिकस्त होता रहा,क्योकि मध्यमवर्गीय ,गरीब परिवार के कनेक्शन के कागजात तो पेटी में पड़े हैं पर बल्ब की रोशनी और पंखे की हवा ग़ायब है। मामला आप समझ चुके है जहां शिक्षा पर बिजली गुल वही धर्म पर हाई अलर्ट,छात्र व अभ्यर्थियों को अब रात्रि में एक जबरदस्त खेल खेलने को मिल गया है जिसका नाम चोर पुलिस का खेल है । एक बार फिर बतादेकि आज का सही परिवेश में आम जनमानस भी रात्रि भर मच्छर और गर्मी के साथ चोर पुलिस की दौड़ लगा रहता है ,परीक्षा हॉल में झपकी आना स्वभाविक है ।मामला दीदारगंज गद्दोपुर है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh