Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रेम के आगे टूटी धर्म की दीवार, लिए सात फेरे, परिजनों ने दिया आशीर्वाद

अतरौलिया आजमगढ़। मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नई इबारत को लिख गया जब एक मुस्लिम युवती ने अपने हिन्दू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों द्वारा भी खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया। हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज पुत्र जोखू को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून पुत्री वलीजान से प्यार हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा तो लोग एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलने लगे। आखिरकार प्रेमी सूरज ने धर्म की दीवार को तोड़कर मुस्लिम लड़की को अपना बनाने की जिद ठान ली। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज बृहस्पतिवार को स्थानीय सम्मो माता मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। यह शादी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। वैवाहिक सूत्र में बंधे प्रेमी युगल ने कहा कि हम लोग बिना दबाव के अपनी रजामंदी से शादी कर रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh