Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर लालगंज के व्यापारियों ने लगाया आरोप मची अफरा-तफरी

लालगंज आजमगढ : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर लालगंज के व्यापारियों ने लगाया आरोप मची अफरा-तफरी, एसडीएम व चौकी इंचार्ज ने मामला सुलझाया, मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर लालगंज के व्यापारियों ने वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और इंस्पेक्टर प्रेमचंद को गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए। आपको बता दें लालगंज बड़ा कस्बा होने के कारण खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बराबर बाजार में मिठाई की दुकान, किराना की दुकान आदि पर सैंपलिंग करती रहती है। इसी क्रम में  मंगलवार को लालगंज बाजार में विजय कुमार की किराना स्टोर की दुकान में इंस्पेक्टर प्रेमचंद सहयोगी के साथ पहुंचे और उन्होंने सैंपल के रूप में रिफाइंड ऑयल लिए। इस बीच दुकानदार ने उनके सहयोगी पर धन मांगे जाने का आरोप लगाया। तत्काल सूचना पाकर चौकी इंचार्ज लालगंज अनुपम जायसवाल तथा उप जिला अधिकारी एसएन त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और इंस्पेक्टर प्रेमचंद आदि को भीड़ से निकाल कर  गाड़ी में बैठा कर लालगंज पुलिस चौकी लेकर चले गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh