Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बकराईद व कांवड़ यात्रा को लेकर अतरौलिया थाने पर हुई बैठक

●त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु  कंट्रोल रूम स्थापित

अतरौलिया आज़मगढ़  ईद उल अज़हा बकरीद के त्यौहार तथा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हिंदू व मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य, मुस्लिम हिंदू धर्मगुरु  के साथ एस.आई.शैलेश कुमार  की उपस्थिति में अतरौलिया थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद के निर्देशानुसार बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धीजिवीयो से विचार विमर्श किया गया ।और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। ताकि हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को हर्शोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए। इसमें आम जनता से भी अधिकारियों ने अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं।  प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। बैठक के दौरान एस.आई. शैलेश कुमार ने ईओ नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पूर्व से करा लिया जाए। कुर्बानी देने के पश्चात अपशिष्ट पदार्थों को बड़े तथा गहरे गड्ढे में अच्छे से मिट्टी डालकर ढका जाए ।बैठक के दौरान  द्वारा श्रावण शिवरात्रि के पर्व को मनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । क्षेत्र में जितने भी मंदिर स्थापित है समय रहते उसकी विधवत साफ सफाई कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिर परिसर की साफ - सफाई के लिए नगरीय क्षेत्रों में स्थापित मंदिर परिसर की साफ सफाई हेतु नोडल अधिकारी संबंधित अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकाय को निर्देशित किया गया। सड़क के किनारे खुले में लगने वाले मीट/ मछली की दुकानों को सड़क से हटाकर अन्य स्थानों पर व्यवस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया।त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाने हेतु थाने के फोन नंबर पर कभी भी किसी समय समस्याओं को लेकर कॉल किया जा सकता है। बैठक के  दौरान  एस.आई.सुल्तान सिंह,एस.आई.गोपाल जी,एस.आई.राजेन्द्र कुमार, कान्स्टेबल सद्दाम हुसैन, अविनाश, सुरेश सिंह, रमाकांत यादव, उमेश सिंह, सुरेश सिंह, शैलेश यादव, मौलाना अब्दुल बारी नईमी, मज़नू अन्सारी, हाजी मोहम्मद अकरम, नजी़र हसन, अनवर साबरी, अशफाक अहमद, मुस्ताक़ अहमद, दिनेश कुमार मध्येशिया, अबूजर तथा हिन्दू मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरु उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh