Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी डॉ0 लव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध करने हेतु उपस्थित सभासद गण तथा नगर पंचायत अतरौलिया के सभी कर्मचारी गण अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुर्नचक्रमण तथा उसके सम्बंध में लगाये गये प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के उददेश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान रेस आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को सिंगल उपयोग के प्लास्टिक के न प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया गया, तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की चेतावनी दी गई। इस जनजागरूकता रैली के प्रचार वाहन को अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर नगर में रवाना किया। इस अवसर पर दिनेश मद्धेशिया, रामनाथ, जावेद, हरि सोनकर विनोद इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh