Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जल्दी आओ जल्दी सोलर पाओ -आवेदन शुरू


आजमगढ़ 28 जून-- उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया है कि शासन के निर्देश कें क्रम मे पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पम्प की स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिसमे जनपद आजमगढ़ मे 02 जुलाई 2022 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक ’’पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओं’’ के सिद्वान्त पर विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर लक्ष्य पूरा होने तक टोकन की ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। 
उन्होने बताया कि 2 एचपी डीसी सर्फेस सोलर पम्प की स्थापना हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य 5 सर्फेस पम्प, सर्फेस पम्प का निर्धारित मूल्य 144526 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 43358 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 43358 रू0, कुल अनुदान 86716 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 57810 रू0 (40 प्रतिशत), सबमर्सिबल पम्प की स्थापना हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य 15, सबमर्सिबल पम्प का निर्धारित मूल्य 147131 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 44139 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 44139 रू0, कुल अनुदान 88278 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 58853 रू0 (40 प्रतिशत), 2 एचपी एसी सर्फेस सोलर पम्प की स्थापना हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य 5 सर्फेस पम्प, सर्फेस पम्प का निर्धारित मूल्य 144526 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 43358 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 43358 रू0, कुल अनुदान 86716 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 57810 रू0 (40 प्रतिशत), सबमर्सिबल पम्प की स्थापना हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य 20, सबमर्सिबल पम्प का निर्धारित मूल्य 147927 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 44378 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 44378 रू0, कुल अनुदान 88756 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 59171 रू0 (40 प्रतिशत), 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल पम्प का जनपद को प्राप्त लक्ष्य 20 तथा निर्धारित मूल्य 194516 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 58355 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 58355 रू0, कुल अनुदान 116710 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 77806 रू0 (40 प्रतिशत), 3 एचपी एसी सबमर्सिबल पम्प का जनपद को प्राप्त लक्ष्य 20 तथा निर्धारित मूल्य 193460 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 58038 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 58038 रू0, कुल अनुदान 116076 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 77384 रू0 (40 प्रतिशत), 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पम्प का जनपद को प्राप्त लक्ष्य 8 तथा निर्धारित मूल्य 273137 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 81941 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 81941 रू0, कुल अनुदान 163882 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 109255 रू0 (40 प्रतिशत), 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल पम्प का जनपद को प्राप्त लक्ष्य 3 तथा निर्धारित मूल्य 372126 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 111638 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 111638 रू0, कुल अनुदान 223276 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 148850 रू0 (40 प्रतिशत), 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पम्प का जनपद को प्राप्त लक्ष्य 2 तथा निर्धारित मूल्य 464304 रू0, राज्य सरकार द्वारा अनुदान 139291 रू0, केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 139291 रू0, कुल अनुदान 278582 रू0 (60 प्रतिशत), जिसमें कृषक अंश 185722 रू0 (40 प्रतिशत) है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषक अंश जमा करने हेतु बैंक का नाम इण्डियन बैंक, शाखा का नाम- कृषि निदेशालय, लखनऊ, बैंक खाता संख्या -7137069445, आईएफएससीकोड- IDIB0001530, खाता धारक का नाम- नोडल अधिकारी (पी0एम0- कुसुम) एवं वरिष्ठ वित एवं लेखाधिकारी (प्रसार), है।
उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के हेतु कृषकों का विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक ’’पहले आओ-पहले पाओं’’ के सिद्धान्त पर की जायेगी। अनुदान पर  सोलर  पम्प  की  आंॅनलाइन  बुकिंग  हेतु  विभागीय  वेबसाइट www.upagriculture.com पर ’’अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करेंं’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। ऑनलाइन  टोकन  जनरेट  करने  के  उपरान्त  कृषक  को  चालान  के  माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा। 2 एचपी हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10  एचपी हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिंग कृषक को स्वयं करानी होगी। 22 फिट तक 2 एचपी सर्फेस 50 फिट तक, 2 एच0पी0 सबमर्सिबल 150 फिट तक, 3 एच0पी0 सबमर्सिबल 200 फीट तक, 5 एच0पी0 सबमर्सिबल 300 फिट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 7.5 एच0पी0 तथा 10 एच0पी0 सबमर्सिबल सोलर पम्प उपयुक्त होते हैं।
इसके अतिाक्त अन्य विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ से सम्पर्क करें अथवा कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh