बकायेदारों के जमीन पर प्रशासन ने लगाया झंडी,एक सप्ताह का दिया समय नही तो होगी नीलामी
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहिरौला के हाशापुर मतलूपुर युधिष्ठिर पट्टी गांव में तहसीलदार बूढ़नपुर तहसीलदार शक्ति प्रताप के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बड़े बकायेदारों की जमीन पर झंडी लगाई गई ।वहीं पर निर्देश दिया गया कि अगर 1 सप्ताह के भीतर समय से पैसा नहीं जमा किया गया। तो राजस्व वसूली के तहत जमीन को नीलाम कर दिया जाएगा। इस बारे में पहले भी कई बार जानकारी दी गई है। लेकिन लोग पैसा जमा नहीं कर रहे हैं । बूढ़नपुर तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर जो बड़े बकायेदारों हैं उनके जमीन पर नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में युधिष्ठिर पट्टी, व हासा मतलू पुर बकायेदारों के जमीन पर झंडी लगाई गई ।व तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग आरसी कटने के बाद भी नहीं पैसा जमा कर रहे हैं। वही नायब तहसीलदार ने बताया कि कुछ लोग राजस्व अमीन के सूचना देने के बाद भी पैसा नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों की जमीन पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि जो लोग समय से पैसा नहीं जमा करेंगे उनकी राजस्व वसूली की जाएगी ।1 सप्ताह का समय दिया जा रहा है। अगर 1 सप्ताह के अंदर बकायेदारों द्वारा पैसा नहीं जमा किया जाता है। तो उनके जमीन को नीलाम कर के राजस्व वसूली किया जाएगा। और पैसा राजस्व कोषागार में जमा होगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, कन्हैया यादव, लाल चंद श्रीवास्तव ,राजस्व अमीन चंचल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment