अतरौलिया में पूरे प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया नेतृत्व
अतरौलिया आज़मगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र अतरौलिया पर खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर यादव के नेतृत्व में योगाभ्यास प्रोटोकाल के तहत हुआ । ब्लॉक अतरौलिया के शिक्षक शिक्षिकाएं इस अवसर पर योग विश्व रिकॉर्ड धारण करने वाले शिक्षक श्रवण कुमार यादव ने योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए योग प्राणायाम कराया। योग में उन्होंने ग्रीवा संचालन स्कंध संचालन, कटि संचालन, पादहस्तासन, ताड़ासन, वृक्षासन,अर्द्ध चक्रासन, बज्रासन, भद्रासन, मकरासन, मंडूक आसन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि कराए। इस अवसर पर योग गुरू ने कहा कि दिन की शुरुआत यदि हम योग से करें तो हमारा जीवन संवर जाएगा। और विषम परिस्थितियों में भी हम सफलता प्राप्त करेंगे।इसमे अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सोनी, हरेन्द्र कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, रमेश वर्मा, लालधर यादव, सुरेश कुमार पांडेय, राजाराम सिंह,शेष नाथ वर्मा, पूनम यादव, जनार्दन सिंह, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, रवि कुमार सिंह, भीम, कैलाशी देवी, किरन देवी, राजेश कुमार, विद्याशंकर आदि ने प्रतिभाग किया।
Leave a comment