Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छः सौ योग प्रशिक्षुओं ने आठवें योग दिवस पर लिया योग प्रशिक्षण

लालगंज, आज़मगढ़। लालगंज ब्लाक अंतर्गत जी.डी. मेमोरियल यॉकर्स इंग्लिश स्कूल, गोमती नगर के विद्यालय-प्रांगण में  दिन मंगलवार, को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर 'इंटरनेशनल योग डे कन्वेंशन 2022' कार्यक्रम का आयोजन 'नवभारत निर्माण समिति', वाराणसी के सौजन्य से, प्रातः ६ से ८ बजे तक 'अष्टांग योग कार्यशाला' के रूप में किया गया, जिसमें राज्य-भर से 600 से ज्यादा की संख्या में एकत्रित योग-प्रशिक्षुओं ने ख्यातिलब्ध योग-प्रशिक्षकों से योग प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम 'अंतर्राष्ट्रीय कॉमन योग प्रोटोकॉल' द्वारा अपने दैनिक जीवन में' प्रतिदिन योग कैसे करें' विषय पर बी.एच.यू की योग प्रशिक्षिका सुश्री श्रृंगारिका मिश्रा ने योग करने का सही ढंग सिखलाया। इसके बाद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के योग प्रशिक्षक श्री अक्षय कुमार चौधरी  ने हठयोग और षट्कर्म की अपनी अभूतपूर्व क्षमता का प्रदर्शन किया, और जल-नेती, रबर-नेती, धोंती, नौली, आदि की प्रस्तुति कर युवा छात्र-छात्राओं को हठयोग-क्रियाओं के लाभ समझाये। तत्पश्चात, वाराणसी से आयीं योगाचार्या डा० सम्प्रदा गंगवार ने लोगों को प्राण-ऊर्जा तथा ध्यान-क्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला, और सही प्राणायाम द्वारा अपने श्वासों को नियंत्रित कर तनाव प्रबंधन के गुर भी सिखलाये। शिविर में आए हुए प्रतिभागियों को 'योगासन एवं प्राणायाम' के विषय में योग शिक्षक  सुरेश त्रिपाठी ने विशेष जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की सहायक आचार्या डा० अपर्णा सिंह ने 'अनंतशयी योग' द्वारा सप्तचक्र (कुंडलिनी) जागरण, एवं स्मरण एवं निर्णयन शक्ति का समुचित विकास करने के प्रबंधकीय गुर भी सिखलाए ।  विद्यालय के निदेशक  उमेश सिंह ने सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी को नियमित योग करना चाहिए, ताकि इसका पूर्ण लाभ अपने जीवन में ले सकें! जवाहर नवोदय विद्यालय, जौनपुर में प्रवक्ता श्री मुकेश सिंह ने शिविर में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में  नरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक) समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आए हुए अतिथियों को विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह जयशंकर द्वारा अंग वस्त्र विद्यालय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज साही विद्यालय की अध्यक्षा  कुसुम सिंह, सह-निदेशिका  स्नेहलता सिंह, बृजेश सिंह (पी०सी०एस० अधिकारी)  सुवर्णा सिंह,  अभिजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह, अभिनव सिंह,  अर्पिता सिंह, विद्यालय के समन्वयक नरेंद्र तिवारी, साधना विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह, डॉ देवाशीष शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, चेयरमैन विजय सोनकर, डॉ मनोज कुमार , बलवंत सिंह दादा ,अंशिका मिश्रा, कला-शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह, रामजी सिंह, तथा अन्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh