Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ के सौ वर्ष की आयु धारण होने पर आज अपनी माता से किए मुलाकात


नई दिल्ली : माँ की महिमा क्या होती है कोई देश के प्रधानमंत्री से पूछे ,वैसे भी भारत वर्ष में माँ की गरिमा सभी गरिमाओ से ऊपर देखने को मिलता है । जहां एक तरफ मां अपने सन्तानों के लिए मौन होकर भी हमेशा आशीर्वाद बरसाती रहती हैं वही माँ की गरिमा का क़ीमत उसकी सन्तान जानती हैं कि आज के वक्त के बदलाव में भी माँ अनमोल है ,यश, कामयाबी, नाकामयाबियों, गरीबी अमीरी हर बन्धन से बड़ी माँ का स्वरूप भारत वर्ष में माना जाता है।माँ भारती के इस संस्कार ने विश्व को आईना दिखाने का कार्य किया है बतादेकि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी माँ से तब मुलाकात किया। जब मॉ के सौ वर्ष की उम्र में हो।  माँ के जन्म  दिन पर प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर माँ के बगल आशन पर बैठकर अपनी माँ की आरती किए और ईश्वर से स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना किये।अंत मे पैरो को धूलकर अपने नेत्रों से उसी जल का अभिनन्दन किये।प्रधानमंत्री का मातृ प्रेम को आज पूरी दुनिया ने देखा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh