Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ पुलिस बल ने संभाली सुरक्षा

अतरौलिया आजमगढ़ ।सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग पुलिस ने नगर क्षेत्र में किया रूट मार्च, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह। बता दे कि कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए उपद्रवियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं इसी क्रम में आज नगर पंचायत में सीमा सुरक्षा बल अखिलेश यादव तथा उप निरीक्षक रविंद्र यादव व शैलेश यादव के नेतृत्व में रूट मार्च कर शांति और सहयोग  की अपील की गई। थाना परिसर से निकला रूट मार्च नगर पंचायत होते हुए केसरी चौक ,मदिया पार मोड़ पर समाप्त हुआ ।रूट मार्च कर लोगों को शांति का संदेश दिया गया वहीं क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की लोगो से अपील की गई। प्रदेश में भड़की हिंसा के दौरान मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है जिसके दृष्टिगत क्षेत्र में लगातार सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रूट मार्च कर लोगों से शांति की अपील की जा रही है। रूट मार्च की सीमा सुरक्षा बल के एसआई अखिलेश यादव ने संभाली और पूरे नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की । रूट मार्च के दौरान समस्त पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh