रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करें:डॉ. शैलेश मिश्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में फार्मेसी विभाग, मिशन शक्ति और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘विश्व रक्तदान दिवस' के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वेबिनार "रक्तदान का महत्व" विषय का आयोजन किया गया ।
वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ. शैलेश मिश्र, आयुष विभाग , भुवनेश्वर ने रक्तदान के महत्व को बखूबी समझाया। उन्होंने कहा कि चार्ल्स रिचर्ड पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 14 जून को रक्तदान दिवस के रूप में सार्थक सिद्ध किया और इसे कायम रखने के लिए हमें प्रण लेने एवं शरीर के मूल तत्व रक्त को संचय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वस्थ हैं और रक्त दान करते हैं तो हम कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक व नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से नये दृष्टिकोण का विकास होता है। विशेषज्ञ डॉ शैलेश को सुनकर हमारे भीतर एक नई चेतना जागृत हुई । सह समन्वयक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इस पहल को हम सार्थक करने और अपने विद्यार्थियों व समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं साथ हीं इस प्रकार के कार्यक्रम व विशेषज्ञ को सुनने के बाद हमारा समाज निश्चित तौर पर लाभान्वित होगा। डॉ राकेश यादव एवं डॉ जगदेव ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। आयोजन सचिव डॉ झांसी मिश्रा ने संचालन किया। प्राचार्य सहकारी पी जी कॉलेज डॉ आशुतोष गुप्ता,विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव बबिता सिंह एवं मिशन शक्ति टीम के सभी सदस्य ,डॉ पूजा ,डॉ जया ,डॉ प्रियंका ,डॉ रेखा ,डॉ सोनम झा, डॉ गिरधर मिश्र ,डॉ पुनीत धवन, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ मंगल यादव, डॉ समर बहादुर ,डॉ आलोक ,डॉ मुक्ता राजे डॉ पूनम तथा छात्र छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
Leave a comment