Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धान की खेती इस किसान की बदल देती है किस्मत, जाने नर्सरी से कटाई तक की विधि

लालगंज आजमगढ़ : स्थानीय विकास खंड के अहिरौली गांव किसान मनोज सिंह द्वारा धान की नर्सरी लगाई जाती है उन्होंने बताया कि 10 मई को धान का बीज डाला जाता है और 25 दिन के बाद संडा के लिए रोपाई की जाती है जिससे संडा लगाने  के समय  और अच्छी पैदावार हो जाए इसलिए 25 दिन में नर्सरी लगा देनी चाहिए किसान मनोज सिंह द्वारा हर साल इसी तरह धान की खेती की जाती है और 12 से 15 कुंटल अधिकतम पैदावार हो जाती है वह इसी किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर लेते हैं हैं और खुशहाल रहते हैं उन्होंने बताया कि नर्सरी 25 दिन में तैयार हो जाती है और हम उसे उखाड़ कर दोबारा संडा बनाकर रोपाई की जाती है जिससे धान में 95% धान की पैदावार होती है 5% पइया निकलता है धान का बीज लिया जाता है दो से तीन बार खेत की जुताई करके फिर उसमें धान को भिगोकर खेत में छिड़काव किया जाता है 1 हफ्ते के बाद खाद का उपयोग किया जाता है फिर उसके बाद नर्सरी तैयार होने पर संडा का उपयोग कर 1 हफ्ते के बाद खाद का छिड़काव किया जाता है जिससे पौधों में मजबूती और धान में अधिक पैदावार हो जाती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh