Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कड़ी मशक्कत के बाद टूटा अनशन : अतरौलिया

अतरौलिया आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के देउरपुर बाजार में जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर 12 जून सुबह 10बजे से आमरण अनशन चल रहा था। 12 जून को सिंचाई विभाग के जिलेदार मौके पर पहुंचे और समाजसेवी विनीत रंजन से बातचीत किए लेकिन कुछ बात बनी नहीं और आमरण अनशन जारी रहा। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे वैसे समाज सेवी विनीत रंजन की तबीयत बिगड़ती गई ।दो-तीन बार गस्ती आई लेकिन समाजसेवी विनय रंजन ने आमरण अनशन नहीं तोड़ा ।और पूरी रात आमरण अनशन पर बैठे रहे। 13 जून को सुबह लगभग 11 बजे जेई सिंचाई विभाग आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और समाजसेवी विनीत रंजन से बात किए ।लेकिन जेल भी समाज सेवी विनीत रंजन को संतुष्ट नहीं कर पाए। और आमरण अनशन जारी रहा। लगभग 1:00 बजे उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन कुमार भी आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और समाजसेवी विनीत रंजन से बातचीत किये। जिसके बाद सड़क का मुआयना भी किए। तत्पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद समाजसेवी विनीत रंजन का आमरण अनशन समाप्त करवाए। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने कहा कि इसके संबंध में मैं जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखूंगा। वहीं उन्होंने विभाग के लोगों को भी इस समस्या से अवगत कराया। समाजसेवी विनीत रंजन ने बताया कि उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर के आश्वासन के बाद हम लोग आमरण अनशन खत्म किए हैं। यदि हमारी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो हम लोग फिर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। और तब जब तक काम शुरू नहीं होगा तब तक बैठे रहेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh