Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बलदाऊ यादव ने 21वीं बार किया रक्तदान,कुल 10 नागरिकों ने महादान कर बने महादानी

अम्बारी ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील की ऑपरेशन बिजय संस्था के द्वारा आर के हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक शाहगंज में अंतराष्ट्रीय रक्तदान दिवस सप्ताह दिवस  के तहत रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 10 लोगो ने देकर महादानी बने । 

ऑपरेशन बिजय संस्था  फूलपुर के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव एवं आर के ब्लड बैंक के प्रबन्धक  डॉ  जे पी दुबे   ने कहा कि ब्लड दान  महादान है । ब्लडदान हार्ट , मधुमेह , मोटापा आदि रोग नही होता है । ब्लड दान से कोई रोग नही होता है , बल्कि रोग का नाश होता है । 
   रक्त दानियो प्रधान अमित यादव , विक्रांत , बलदाऊ यादव , प्रधान  सुभाष चंद चौहान , प्रवीण चौहान , विद्या रत्न यादव , डॉ उमेश प्रजापति , राधेश्याम यादव , डॉ आर डी यादव आदि रक्तदानियों  को डॉ जेपी दुबे एवं डॉ आर डी यादव द्वारा  प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
 रक्तदान के दौरान प्रधान उदपुर के अमित यादव , प्रधान समसपुर के सुभाषचंद्र चौहान ने रक्तदान देकर लोगो का हौसला बढ़ाया , वही 20 बार रक्तदान देने वाले गहजी गांव के  बलदाऊ यादव ने  रक्तदान देकर लोगो को प्रोत्साहित करते हुए 21 वीं बार रक्तदान देकर लोगो को  प्रेरित कहा कि रक्तदान से बड़ा महादान कोई नही है । रक्त दान देने से कोई रोग नही होता है , न तो कोई नुकसान नही होता है । बल्कि जरुरत मंद लोगो की जिंदगी बचा कर महापुण्य बड़ा  काम करते है । समाजसेवी बिजय बहादुर यादव , फैजुरहमान शेख ,सिध्देश्वर पाण्डेय  आदि रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh