Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सावधान /शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर पोस्ट वायरल होने की सूचना पर अतरौलिया पुलिस ने कस्बा में लोगों से मिलकर किया सचेत

अतरौलिया आज़मगढ़।सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों को अतरौलिया पुलिस अब गंभीरता पूर्वक लेना शुरू कर दी है। इसे ध्यान में रखकर स्थानीय कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज एवं भारत बंद की अफवाह का स्थानीय पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगा। गुरुवार को  थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने कस्बा वासियों से जगह जगह लोगों से संवाद स्थापित किया ।और कहा कि आप सोशल मीडिया मे भारत बंद सहित किसी भी तरह के अफवाहों एवं फेसबुक व्हाट्सएप पर ध्यान न दे। अगर किसी भी तरह की उक्त संबंध में कहीं भी किसी तरह की किसी को जानकारी मिले तो तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। पता नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निर्भीक होकर पारंपरिक तरीके से आप अपने जुमे की नमाज को अदा करें। किसी भी तरह के व्यवधान उत्पन्न करने वाले को चिन्हित करना एवं उनके मोबाइल व्हाट्सएप एवं फेक आईडी पर पोस्ट को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। पकड़े जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए ऐसे लोग तैयार रहे। थानाध्यक्ष श्री गुप्ता ने लोगों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्य मास्टरमाइंड तो अपने घटनाओं को अंजाम देता है ।और उसमें निर्दोष लोग उनके झांसे मे फंस जाते हैं। इसलिए उनके बारे में पुरी जानकारी जरूरत करें और इस प्रकार के साजिश का हिस्सा न बने और कहीं पर कुछ भी हो तो पुलिस से साझा करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh