Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामुहिक विवाह में 45 जोड़ियों ने लिये फेरे : बूढ़नपुर

बूढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा के प्रांगण में 45 जोड़ी का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने कहा कि सरकार द्वारा यह बड़ा ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है इस कार्य के द्वारा गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए जा रहे हैं विशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड कोयलसा के खण्डविकास अधिकारी अखिलेश मिश्र ने कहा कि सरकार गरीबों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित करके उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है जिससे गरीब व्यक्ति भी सम्मान से अपना जीवन निर्वहन कर सके शादी विवाह में पहले गरीबो द्वारा गरीबो द्वारा कर्ज ले लिया जाता था जिसे चुकता ना कर पाने पर गरीब परिवार आत्महत्या को विवश हो जाता था कार्यक्रम के आयोजक एडीओ समाज कल्याण रविंद्र सिंह ने बताया कि 45 जोड़ों का आज विकासखंड कोयलसा में विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया जिसमें आजमगढ़ जिले के सात विकास खंडों के वर वधु शामिल रहे कोयलसा 6 जोड़े अतरौलिया के 10 जोड़ें सठियाव 6 जोड़ी महाराजगंज 10 बिलरियागंज तीन जोड़ें हरैया से 10 जोड़े वर वधु शामिल हुए प्रत्येक जोड़े को 35000 हजार रुपए की धनराशि के साथ-साथ बक्सा एक सेट मोबाइल पायल आदि समाने दी गई इस मौके पर रमाकान्त मिश्रा रमाशंकर सिंह राजेश सिंह जगदम्बा दूबे हरिकेश परमार मनीष उपाध्याय मुकेश सिंह संतोष यादव मनोज यादव रामाश्रय यादव दिनेश कुमार बुढ़नपुर चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh