Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांव के सड़को पर नशीली ताडियो का धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार

आजमगढ़ :  जनपद के बिलरियागंज और महराजगंज के आसपास के इलाकों में इस समय गांव व चौराहों पर धड़ल्ले से बिक रही ताड़ी में नशीले रसायनों का प्रयोग भारी मात्रा में हो रहा है। इसको पीने के बाद पीने वाले नशे में आने जाने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं कई बार तो नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है ।
बिलरियागंज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जगहों पर मिलावटी ताड़ी की बिक्री जोरों पर है यहीं हाल गोरिया बाजार,परशुरामपुर, सरदहा बाजार, शिव नगर, सहित अनेक जगहों पर मिलावटी ताड़ी की बिक्री जोरों पर है। बताते हैं कि ताड़ी को और नशीला बनाने के लिए बेचने वालों द्वारा ताड़ी में रसायन मिलाया जाता है जो पीते ही पियक्कड़ों को मदहोश बना देता है। प्राय: इस सीजन में ताड़ी नशे के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ के लिए पीने की परंपरा है, किंतु मिलावटी ताड़ी के कारण नशा तो हो रहा है लेकिन इसका स्वास्थ्य पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी रोष है। खबर है कि अनेक लोग मिलावटी ताड़ी पीने से बीमार होकर अपनी दवा करा रहे हैं।सरदहा क्षेत्र में स्थित एक ताड़ी खाने पर एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर ताड़ी में नशीली दवा, चावल और चूड़े का पानी यहां तक की कच्ची दारू भी मिलाया जा रहा है। संबंधित विभाग जानबूझकर भी चुप्पी साधे हुए है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि इस धधे में मिलावटी का कारोबार बंद नहीं हुआ तो मिलावटी शराब की तरह कोई बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh