ओम प्रकाश राजभर,"सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक का किया आयोजन "
बिलरियागंज/आजमगढ़ विधानसभा गोपालपुर में आज ग्राम इस्माइलपुर गोरिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर थे । बैठक का संचालन अकील चौरसिया ने किया ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि हम गरीबों की लड़ाई सदा लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे जब तक गरीबों का हक नहीं दिला लेते हैं तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 403 विधायकों में यह किसी में हिम्मत नहीं थी कि विधानसभा में गरीबों की हित की बातें करें मैं एक ऐसा विधायक ओमप्रकाश राजभर हूं जो गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं उन्होंने आगे बताया कि हमारे देश में दोहरी शिक्षा प्रणाली हैं अगर मैं उस काबिल हुआ तो दोहरी शिक्षा प्रणाली को समाप्त करूंगा उन्होंने कहा कि अमीरों के बच्चे का अच्छे स्कूलों में दाखिला होता है वहीं पर गरीब के बच्चों का प्राइमरी स्तर पर दाखिला किया जाता है अगर मैं कभी इस योग्य भी हुआ तो एक अमीर का बच्चा व गरीब का बच्चा एक ही स्कूल में पड़ेंगे। मेरे समय में शिक्षा एक समान होगी न कोई उच्च जाति का होगा और न कोई नीची जाति का होगा। सब को एक समान अधिकार दिलाऊंगा। 10 जून को विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा सभी को 10 जून को अपने घरों पर दीपक जलाकर खुशी-खुशी विजय दिवस मनाएंगे इसमें उपस्थित रहे बिच्छे लाल राजभर दिनेश राजभर जितेंद्र भारती धर्मेंद्र राजभर बबलू राजभर चंद्र भूषण राजभर रामनवमी राजभर महिला मंच के गीता गिरी धीरज राजभर पुजारी राजभर रामब्रत राजभर चंद्रजीत राजभर हौसला राजभर पुष्पा राजभर गायत्री राजभर प्रीति सिंह बिना राजभर आदि।
Leave a comment