Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बरामदगी 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

बिलरियागंज आजमगढ़ : बरामदगी 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बतादेकि थाना स्थानीय पर दिनांक 30.04.2022 को मु0अ0सं0 80/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 आयुद्य अधि0 बनाम (1) माजिद पुत्र मोहम्मद सज्जाद (2) मो0 आजम उर्फ शिब्बू पुत्र मो0 मौलाना साकि0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । जिसमे नामजद अभियुक्त मो0 आजम उर्फ शिब्बू उपरोक्त को आज दिनांक 04.06.2022 को अवैध 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । 

गिरफ्तारी का विवरणः-आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व  क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 04.06.2022 को मय फोर्स के जैगहा बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नसीरपुर तिराहे से मोहम्मदपुर की तरफ पैदल-पैदल जा रहा हैं, उसके पास अवैध तमंचा हैं। यदि जल्दी किया जाय तो तमंचे के साथ पकड़ा जा सकता हैं। इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र मे मौजूद अधि0/कर्मचारीगण को तलब कर मय हमराहीयान को मकसद बताते हुए मय मुखबिर खास के जैगहा बाजार से प्रस्थान कर नसीरपुर चौराहे पर पहुँचे कि एक व्यक्ति मोहम्मदपुर की तरफ से तेज कदमो से जाता हुआ दिखाई दिया जिसकी तरफ  मुखबिर खास द्वारा इशारा करके हट बढ गया कि हम पुलिस वालो द्वारा सरकारी वाहन से उतरकर तेज कदमों से आगे बढ़कर पैदल आ रहे व्यक्ति को नसीरपुर चौराहे से करीब 100 कदम आगे मोहम्मदपुर रोड पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मो0 आजम उर्फ शिब्बू पुत्र मो0 मौलाना साकि0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताया जिसके जामा तलाशी में पहने हुए पैंट के बाये फेटें में एक अदद तमंचा .315 बोर व  दाहिने जेब में एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर प्रतिबंधित बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से तमंचा रखने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो अपनी गलती की माँफी मांगने लगा । अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 80/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त हैं । पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य जूर्म अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0 80/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त पाकर बताकर समय करीब 06.30 AM बजे विधि नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

 

अभियुक्त का नाम व पता

 

• मो0 आजम उर्फ शिब्बू पुत्र मो0 मौलाना साकि0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी-

• 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 113/2022 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम मो0 आजम उर्फ शिब्बू पुत्र मो0 मौलाना साकि0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़

गिरफ्तारी स्थान

• नसीरपुर चौराहे से करीब 100 कदम आगे मोहम्मदपुर रोड थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

पूछताछ विवरणः-

• अभियुक्त द्वारा अपनी गलती की माँफी मांगते हुए अपना बयान अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय मे देना बता रहा है ।

 

अपराधिक इतिहास-

• मु0अ0सं0 80/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

• मु0अ0सं0 113/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

• मु0अ0सं0 174/2021 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

 

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

1.थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्यथाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

2. उ0नि0 आकाश कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।  

3. हे0का0 सुनील कुमार सिंह  थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

4. का0 नितिन कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

5. म0का0 ललिता सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh